
हिमांशु हत्याकांड : छीटाकशी से आहत अब्दुल ने पिता और दोस्त संग मिलकर की हत्या
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा वार्ड निवासी 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी की गुमशुदगी का आखिरकार सनसनीखेज खुलासा हो गया। गुरुवार देर शाम उसका शव दुबौली नहर फाटक से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में पिता-पुत्र और इसके साथी शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
बहला-फुसलाकर ले गए, फिर बेरहमी से पीटा
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के आदेश पर गठित टीम ने जब जांच की तो मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान (19 वर्ष) ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि गांव में उसके और हिमांशु को लेकर छीटाकशी की जाती थी। इसी बात से आहत होकर उसने हिमांशु से बदला लेने की ठान ली। घटना वाले दिन वह अपने पिता हसमत अली (55) और दोस्त सैफ अहमद (20) के साथ मिलकर हिमांशु को बहला-फुसलाकर नहर किनारे ले गया। वहां तीनों ने मिलकर उसके सर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को दुबौली नहर में फेंक दिया ताकि मामला दबा रह सके।
शव बरामद होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया। हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमे में धारा 140(1)/103(1)/238A/3(5) बीएनएस के साथ SC/ST एक्ट की धाराएँ भी बढ़ा दी हैं। अब्दुल रहमान (19) पुत्र हसमत अली, सैफ अहमद (20) पुत्र फरहत अली,हसमत अली (55) पुत्र मोहम्मद सिद्दीक आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : नहर से बरामद हुआ शव, शिनाख्त में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस